बिहार के गया में नक्सलियों ने कहर बरपाया है. जिले में नक्सलियों संगठनों ने बीती रात दो बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लेवी की मांग को लेकर कुल पांच वाहनों को आग के हवाले कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
पहली घटना आमस के महुंआवां मे हुई जहां हथियारबंद नक्सलियों ने गैस पाईप निर्माण में लगे चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया और मौके पर मौजूद मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दी. दूसरी घटना रौशनगंज थाना के गंगटा के पास की है.
यहां न्यू आरसीसी संगठन ने नहर की सफाई में लगे पोकलेन मशीन में आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया. नक्सली घटना के बाद दोनों जगहों पर कामकाज बंद है. जिले के सिटी सह प्रभारी एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी ली और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को घटना से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापमारी करने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि जिले में पिछेल दो महीने में लेवी की मांग को लेकर निर्माण कार्य को रोकने की घटना हो चुकी है और अधिकांश मामले मे पुलिस के हाथ खाली ही हैं यही वजह है कि नक्सली संगंठनों को मनोबाल दिन-दिन बढता जा रहा है.