पटना: जब कोई एक अच्छा सामाजिक कार्यक्रम लाये तो उसका समर्थन होना चाहिए, या सामाजिक कार्यक्रम हम भी लाए तो उसका भी समर्थन मिलना चाहिए. यह बातें लौह पुरूष सरदार पटेल के 142वी जयंती समारोह के आयोजन के मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकाश राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा.

इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार को हर पंचायत के एक विद्यालय में शिक्षा सुधार मानव कतार का कार्यक्रम का आयोजन आगामी 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर किया जाएगा. उन्होंने सत्ता पक्ष समेत राज्य के सभी राजनीतिक दलों से इस सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का अपील किया है. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री द्वारा दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरोध में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में एक बहुत बड़ी कुरीति के रूप में दहेज प्रथा और बाल विवाह को देखा जा रहा है.

मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 30 जनवरी को बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में घोषित मानव श्रृंखला में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के शामिल होने की घोषणा भी किया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि समाजिक कुरीतियों के विरोध में उठाए गए सभी कदमों का साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी देने को तैयार है.

शत्रुघ्न सिन्हा के द्वारा ट्विटर पर 80% केंद्रीय मंत्रियों को लोग नहीं पहचानते हैं के बयान पर पलटवार करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी में तवज्जो नहीं मिलने से अपना भड़ास समय-समय पर निकालते रहते हैं यह उनकी पार्टी का अंदरुनी मामला है.

केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा लौह पुरुष बताया है. कुशवाहा का कहना है कि पटेल को नही मिला उनका हक. पीएम की तारीफ़ में कहा कि सरदार पटेल के बाद दुसरा लौह पुरुष पीएम मोदी के रूप देश को मिला है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हर एक मुद्दे पर राजनीति नही होनी चाहिए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version