सूबे में नक्सलियों के प्रभाव को लेकर बिहार सेक्टर के सीआरपीएफ आईजी एम एस भाटिया ने बड़ा बयान दिया है.
जोन के आईजी ने कहा है कि बिहार में नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र यानि मगध जोन के साथ ही उत्तर बिहार से भी नक्सलियों का लगभग सफाया हो गया है. भाटिया ने बताया कि इन दोनों इलाकों के साथ-साथ शेष इलाकों में भी 50 से 60 फीसदी तक उनका प्रभाव कम हुआ है. एमएस भाटिया आज पटना में संवाददताओ से बातचीत कर रहे थे.
आईजी ने कहा कि नक्सली आज बैकफुट पर हैं और घटनाओं में काफी कमी आई है. उन्होंने पिछले दिनों जीटी रोड में हुए एनकाउंटर को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि बिहार पुलिस और सीआरपीएफ के बीच बेहतर तालमेल है और नक्सलियों का साथ देने के लिये आम लोग कहीं भी उनके साथ नहीं आ रहे हैं.