धनबाद रेलवे स्टेशन में साफ सफाई करने वाले ठेका में काम करने वाले मजदूर सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों से हड़ताल में चले जाने से स्टेशन में चारों ओर गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया है.

सफाई कर्मचारी समय से मजदूरी न मिलने के कारण हड़ताल पर हैं. ठेके पर काम कर रहे मजदूरों का आरोप है कि कंपनी उन्हें न ही निर्धारित मजदूरी दे रही है और न ही पिछले 11 माह से उनके खाते में पीएप का पैसा भी जमा नहीं हो रहा है.

वेतन विसंगतियों को लेकर नाराज सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को भी धनबाद स्टेशन के मुख्य द्वार पर नारेबाजी और हंगामा किया. सफाई कर्मचारी ने इससे पहले भी डीआरम से आऊटसोर्सिंग कंपनी पर पीएफ का पैसा हजम करने और निर्धारित मजदूरी नहीं देने की शिकायत किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

धनबाद रेलवे स्टेशन में साफ सफाई का ठेका पटना की राज इन्फोर्मेटिक्स कंपनी को मिला हुआ है. जिसके तहत करीब 99 सफाई मजदूर काम करते हैं. जिनके ऊपर धनबाद रेलवे स्टेशन की सफाई की जिम्मेदारी है. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से स्टेशन में आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version