रांची : राजधानी में रहने वाले अभिभावक ध्यान दें. रांची के सर्द होते मौसम में आप थोड़ी देर और रजाई या कंबल में बिता सकते हैं. सुबह-सुबह बच्चे को लेकर बस स्टैंड या ऑटो स्टैंड तक जाने के लिए आपको अतिरिक्त समय मिल गया है. आपके बच्चों के स्कूल का समय बदल गया है.बुधवार (22 नवंबर) से स्कूल की नयी टाइमिंग प्रभावी होगी. रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर के हस्ताक्षर से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि तापमान में गिरावट को देखते हुए अगले आदेश तक जिले के माध्यमिक एवं +2 स्कूलों में पठन-पाठन का समय 22 नवंबर से बदला जा रहा है.आदेश के मुताबिक, स्कूलों में अब सुबह 09:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक पढ़ाई होगी. इस आदेश की प्रतिलिपि अवर प्रमंडल शिक्षा पदाधिकारी, रांची के साथ-साथ सभी माध्यमिक एवं +2 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को भेज दिया गया है.