भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक नया एप योनो (YONO) लॉन्च किया। आपको बता दें कि यह देश का पहला लाइफस्टाइल और डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। इसका नाम योनो यानि कि ‘यू ओनली नीड वन’। यहां पर आपको लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट से लेकर वित्तीय सेवाएं और सब कुछ मिलेगा।
यहां पर आपको 14 अलग-अलग कैटेगरी में आपके लिए किताबें, कैब बुक करना, मनोरंजन, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होंगी। इसके लिए बैंक ने 60 ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है। जिसमें अमेजन, उबर, मिंत्रा, शॉपर स्टॉप, थॉमस कुक, यात्रा आदि कंपनियां शामिल हैं।
आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को डानलोड कर सकते हैं। इस एप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल एप या प्ले स्टोर में जाना होगा। वहां से इंस्टॉल करके आपको यहां पर अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी।