रांची। बाल अधिकार सप्ताह 20 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इसे लेकर रविवार को यूनिसेफ की ओर से बच्चों के लिए प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस हुआ। इस दौरान कांके के पिर्रा स्थित सरकारी मध्य विद्यालय की छात्रा सुरभि ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता के तहत बच्चों को जीवन, विकास, सुरक्षा तथा भागीदारी का अधिकार दिया गया है।
प्रत्येक वर्ष विश्व बाल दिवस 20 नवंबर को मनाते हैं। क्योंकि इसी दिन वर्ष 1989 में बाल अधिकार समझौता को अंगीकार किया गया था। आग्रह है कि विचारों, मुद्दों और समस्याओं को रिपोर्ट में स्थान दें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को बाल अधिकार के प्रति जागरूक किया जा सके। मौके पर कांके के बोड़ेया स्थित सरकारी स्कूल के बाल पत्रकार अभिनंदन कुमार ने कहा कि यूनिसेफ, केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 19-20 नवंबर को आयोजित झारखंड फिल्म महोत्सव में शामिल होकर विश्व बाल दिवस मनायेंगे। इस फिल्म महोत्सव के दौरान बच्चों पर आधारित पुरस्कार प्राप्त फिल्में दिखायी जायेंगी। इन फिल्म निर्माताओं से बच्चे बात भी करेंगे। बाल पत्रकार शुभम कुमार ने कहा अब तक यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख डॉ मधुलिका जोनाथन, उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता तथा विधायक कुणाल षाड़ंगी का साक्षात्कार किया है। इसे रेडियो सिटी के यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। अनुरोध है इसे सभी लोग साझा करें।
यूनिसेफ की झारखंड प्रमुख मधुलिका जोनाथन ने कहा कि विश्व बाल दिवस एक वार्षिक वैश्विक क्षण है, जिसे फॉर चिल्ड्रेन, बाई चिल्ड्रेन के रूप में निरूपित किया गया है। यह बच्चों के मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने का दिन है। मौके पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के डीन देवव्रत सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह, आॅल इंडिया रेडियो के डायरेक्टर राजेश गौतम, यूनिसेफ की मोइरा दावा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।