रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के हाहाप गांव में डकैती करने गए चार बदमाशों में से एक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाकी अन्य तीन बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। उधर, जिस घर में बदमाश डकैती करने गए थे, उस घर के तीन सदस्यों को बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया जिन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है।
घायल ने दी घटना की जानकारी
घटना में हाहाप गांव के करम सिंह मुंडा का बेटा घायल हुआ है। उसने बताया कि देर रात चार बदमाश उसके घर पहुंचे। घर के बाहर उसके पिता सो रहे थे जबकि वो चाचा के साथ अंदर सो रहा था। बदमाशों ने पहले उसके पिता को पकड़ा और मारपीट कर घर के अंदर चलने को कहा। फिर जैसे ही वे अंदर पहुंचे, उन्होंने घर में रखे रुपए की मांग की। इसपर करम सिंह मुंडा ने पैसे नहीं होने की बात कही। इसके बाद करम सिंह मुंडा के भाई ने बीच-बचाव किया तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की।
बदमाशों को देख पलंग के नीचे छिपा
करम सिंह मुंडा के बेटे ने बताया कि जैसे बदमाश घर के अंदर घुसे वो पलंग के नीचे छिप गया। फिर जब वे उसके पिता और चाचा के साथ मारपीट करने लगे तो वो बाहर आया और फोन कर ग्रामीणों को सूचना देने की बात कही। इसके बाद बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट के दौरान तीनों शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि तीन भागने में कामयाब रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना के बाद घायल बदमाश को रिम्स में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फिलहाल, पुलिस ने बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि तीनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।