रांची। छठ पूजा 13 और 14 नवंबर को रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। शहरी क्षेत्रों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। 13 नवंबर को सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक और 14 नवंबर को दिन के दो बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने निर्देश जारी कर दिया है। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए विभिन्न तालाबों के आसपास भी अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात किए जायेंगे। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाले सभी भारी वाहन काठी टांड़, कटहल मोड़, नया सराय से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे दीपाटोली, आर्मी कैंप और बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जायेंगे।
यहां लगेंगे बैरियर… ताकि छठ तालाब की ओर वाहन नहीं ले जा सकें
रणधीर वर्मा चौक
चांदनी चौक, कांके रोड पर
राम मंदिर, कांके रोड पर
पिस्का मोड़ पर
शालीमार बाजार मोड़ पर
शहीद मैदान के पास
जेल चौक के पास
लालपुर यातायात थाना के पास
सर्जना चौक के सामने बड़ा तालाब जाने वाले रोड पर
महावीर मंदिर के पास बड़ा तालाब की ओर
धुर्वा गोल चक्कर के पास
पावर हाउस जाने वाले रोड में चुटिया राम मंदिर के पास
स्वर्णरेखा नदी जाने वाले मार्ग में चुटिया में कतारी बागान के पास
प्रगति नगर ऑक्सफोर्ड स्कूल जाने वाले मार्ग में
हरमू बाइपास बड़ा तालाब आने वाले मार्ग पर दोनों रोड पर
मारवाड़ी कॉलेज मोड़ से बड़ा तालाब आने वाले रोड पर
सेवा सदन अस्पताल से बड़ा तालाब आने वाले मार्ग पर
चोरी-छिनतई रोकने को गली-मुहल्लों में होगी पुलिस पेट्रोलिंग
छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर 50 मजिस्ट्रेट और 500 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है। मजिस्ट्रेट और पुलिसबलों को 13 नवंबर को दोपहर 2 बजे और 14 नवंबर की रात 2 बजे तक निर्धारित स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। शहर को चार जोन में बांटकर 15 संवेदनशील मार्ग चिन्हित किए गए हैं। इन रास्तों में लगातार पेट्रोलिंग करने और कुल 45 मोटरसाइकिल दस्ता को तैनात किया गया है। सभी थाना क्षेत्रों में 80 बाइक दस्ते गली-मुहल्लों में पेट्रोलिंग करेंगे।