बेंगलुरु: 2019 के आम चुनावों के लिए मोदी सरकार के सामने विपक्ष को एकजुट करने के मिशन में जुटे आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व पीएम एच.डी. देवगौड़ा से मुलाकात की। इस मुलाकात में कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद देवगौड़ा ने कहा कि एनडीए सरकार में वैधानिक संस्थाएं खतरे में आ गई हैं और इसके खिलाफ सारे सेक्युलर लीडर्स को एकजुट होने की जरूरत है। पूर्व पीएम ने कहा कि कांग्रेस भले ही 17 प्रदेशों में भाजपा से हार चुकी है, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में अच्छा करेगी। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि वह नायडू की इस मुहिम में मदद करें। उधर, नायडू ने राफेल में कथित घोटाले और नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोला।
Previous Articleकोडरमा पुलिस ने तीन चोर को किया गिरफ्तार
Next Article US के बार में हुई गोलीबारी में 13 की मौत, कई घायल
Related Posts
Add A Comment