रांची। झारखंड में 24×7 बिजली उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार, वर्ल्ड बैंक और झारखंड सरकार ने मंगलवार को 2218 करोड़ रुपए के लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया। एग्रीमेंट के अनुसार लोन की रकम मिल जाने पर पूरे झारखंड में सबके द्वारा आसानी से वहन करने लायक विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भी झारखंड सरकार द्वारा पूरे राज्य में 24×7 बिजली बहाल करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। बिजली के लिए आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है। झारखंड में घर-घर बिजली पहुंचाने का कार्य अंतिम चरण में है।

झारखंड को देश के सबसे टॉप परफॉर्मिंग इंडस्ट्रियल पार्क एरिया में मिला स्थान
इंडस्ट्रीयल पार्क रेटिंग सिस्टम (आइ पीआरएस) 2017-18 का रिपोर्ट केंद्र सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ने प्रवासी भारतीय केंद्र नई दिल्ली में जारी करते हुए झारखंड को देश के सबसे टॉप परफॉर्मिंग इंडस्ट्रियल पार्क एरिया में स्थान दिया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने इस रिपोर्ट को जारी किया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसके लिए जिया डा टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से और अधिक कठिन मेहनत करने तथा अनुभव का लाभ उठाते हुए झारखंड को पूरे देश में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अव्वल बनाने का प्रयास करें।

चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आइपीआरएस
औद्योगिक इकोसिस्टम के विकास में इंटरनल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड यूटिलिटी, एक्सटर्नल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटी, बिजनेस सपोर्ट सर्विस तथा एनवायरमेंट एंड सेफ्टी मैनेजमेंट जैसे चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आइपीआरएस बेहतर प्रदर्शन करने वालों को स्थान दिया गया है। इस दृष्टि से 21 राज्यों से 177 नॉमिनेशंस में झारखंड इंडस्ट्रीयल एरिया को चारों स्तंभों में बेहतर स्थान दिया गया है। रांची के इंफ्रास्ट्रक्चर एंड यूटिलिटीज में पांचवां स्थान, एक्सटर्नल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया बोकारो को पूरे देश में दूसरा स्थान तथा बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज एंड फैसिलिटी के तहत कांड्रा इंडस्ट्रियल एरिया धनबाद को पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। एनवायरमेंट सेफ्टी मैनेजमेंट के तहत बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया बोकारो को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version