नई दिल्ली: अमृतसर में ब्लास्ट के दो दिन बाद राजधानी में अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों की तस्वीर भी जारी की है, जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी बताया जा रहा है। इसके लिए पहाडग़ंज इलाके में पोस्टर भी चिपकाए गए हैं। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि दोनों आतंकी फीरोजपुर के नजदीक एक माइल स्टोन के पास खड़े हैं।

बड़े हमले की हो सकती है साजिश
इस निशानी के मुताबिक वहां से फीरोजपुर महज 9 किलोमीटर की दूरी पर है और दिल्ली 360 किलोमीटर दूर। पुलिस को पता चला है कि इन आतंकियों ने दिल्ली में घुसने की कोशिश की है। आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़े हमले की साजिश के तहत ये दोनों दिल्ली में दाखिल हुए हैं। पुलिस गेस्ट हाउस, होटेल्स समेत कई जगहों पर संदिग्धों की तलाश कर रही है। पुलिस के रेडार पर दिल्ली के ऐसे इलाके हैं, जहां अक्सर विदेशी आते रहते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version