संतोष सिन्हा
बालूमाथ। झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार के चुनाव में आप ऐसी कोई गलती नहीं करें, जिससे आनेवाले पांच साल तक पछताना पड़े। राज्य में झाविमो की सरकार बनती है, तो शिक्षित, सिंचित और समृद्ध झारखंड का सपना साकार होगा। बाबूलाल मरांडी गुरुवार को बालूमाथ हाई स्कूल के पीछे मैदान में लातेहार से जेवीएम प्रत्याशी अमन भोक्ता के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 28 महीने तक वे राज्य के मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान पूरी इमानदारी के साथ राज्य का विकास किया। उन्होंने ही पारा शिक्षकों की बहाली की थी, जिस पर सरकार आज लाठियां बरसा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के दर्द को नहीं समझा। अब चुनाव आया है, तो ठगने और लूटने वाले लोग आपके बीच आ रहे हैं। वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। मरांडी ने कहा के यदि हमारी सरकार बनी, तो कोई बेरोजगार नहीं रहेगा। सभा को जेवीएम प्रत्याशी अमन भोक्ता, जेवीएम के केंद्रीय प्रवक्ता अजीज मुजेबी, लातेहार जिला के समसुल होदा, मो नसीम, सुरेश उरांव सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version