कोलकाता: क्रिकेट में बल्लेबाजी के रेकॉर्डों के पर्याय बनते जा रहे विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को यहां दूसरी पारी में शतक लगाकर कप्तान के रूप में इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा 41 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग की बराबरी की। विराट के करियर का यह कुल 70वां जबकि टेस्ट में 27वां शतक हैं।
भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में विराट की यह 20वीं शतकीय पारी है उन्होंने इस मामले में पॉन्टिंग को पछाड़ दिया जिन्होंने कप्तान के तौर पर 19 शतक लगाए थे। इस मामले में वह साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (25 शतक) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
कोहली एक, कारनामे अनेक
>> 20वीं सेंचुरी भारतीय कप्तान के तौर पर
>> 27वीं सेंचुरी टेस्ट करियर की
>> 70वीं सेंचुरी इंटरनैशनल करियर की
>> 41 इंटरनैशनल सेंचुरी कप्तान के तौर पर
>> 1 पहले भारतीय पिंक बॉल से सेंचुरी जड़ने वाले