मुंबई: महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण का दिन अभी तय नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले अपने-अपने पाले के विधायकों को बचाए रखने की कवायद तेज हो गई है। नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही मुंबई में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। जहां एक ओर शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ 162 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा, वहीं दूसरी ओर अब शिवसेना ने अपने विधायकों का पुराना ठिकाना बदल दिया है। एनसीपी और कांग्रेस के नेता भी होटलों में अपने विधायकों की किलेबंदी कर रहे हैं।

शिवसेना के 55 विधायक (आदित्य ठाकरे को छोड़कर) अभी तक द ललित होटल में ठहरे हुए थे। सोमवार दोपहर विधायकों को एक दूसरे होटल लेमन ट्री प्रीमियर में भेज दिया गया है। इसके साथ ही एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायक जिन होटलों में ठहरे हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रविवार देर शाम शिवसेना ने नए-नवेले 303 कमरों वाले लेमन ट्री प्रीमियर में अपने विधायकों के रुकने के लिए कमरे बुक कराए। वहीं, एनसीपी ने 401 कमरों वाले हयात रीजेंसी में अपने विधायकों के ठहरने का इंतजाम किया है। कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों के लिए जेडब्ल्यू मैरियट होटल में टिकने की व्यवस्था की है। इससे पहले शिवसेना के विधायक द ललित और एनसीपी के विधायक द रेनेसां होटल में रुके हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version