रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी बुधवार को कटिहार के मनिहारी में जदयू प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा और पूर्णिया में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पदयात्रा करेंगे। बुधवार को उनका रात्रि विश्राम पूर्णिया में ही होगा। वहीं गुरुवार को वह चार जनसभाओें को संबोधित करेंगे। धमदाहा में वह जदयू प्रत्याशी की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कटिहार में भाजपा और कोढ़ा में भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे। कोढ़ा के बाद वह शाम तीन बजे प्राणपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे। गुरुवार को ही वह रांची लौट आयेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version