चतरा। जिले के मयूरहंड प्रखंड में मानवता शर्मसार हुई। थाना क्षेत्र के सलैया गांव के जंगल में नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को घटना तब घटी, जब छात्रा हरिजन जनता उच्च विद्यालय मंझगावां से अपने घर वापस जा रही थी। गांव से चार किलोमीटर दूर स्थित विद्यालय से पैदल अपने घर जा रही थी। इसी दौरान जंगली रास्ता में दो पहिया वाहन पर सवार दो युवकों ने सलैया जंगल में बनी पुलिया के पास जबरन पकड़कर दुपट्टा मुंह में डालकर पुल से दूर ले भागे। जहां चीख की आवाज आसपास गांव के चरवाहों ने सुनी। चरवाहों के अनुसार युवकों की पहचान हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र के तालेश्वर मेहता के पुत्र संदीप कुमार मेहता तथा मयूरहंड थाना क्षेत्र के अर्जुन मेहता के पुत्र मुंद्रिका मेहता के रूप में की गयी। दोनों युवक घटनास्थल से जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पीड़ित छात्रा को महिला चरवाहे ने घर पहुंचाया। उसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मंगलवार को पीड़ित छात्रा ने दोनों युवकों के विरुद्ध लिखित आवेदन मयूरहंड थाना में दिया।
इंस्पेक्टर केपी चौधरी एवं थाना प्रभारी रूपेश कुमार महतो ने त्वरित कार्रवाई के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस दुष्कर्म के आरोपी युवकों की धर पकड़ को लेकर कई ठिकानों पर छापामार कर रही है। पुलिस ने छापेमारी कर एक बाइक जब्त की है।
नौवीं कक्षा की दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म
Previous Articleआसान नहीं होगी सुखदेव भगत की कांग्रेस में रिटर्न जर्नी
Next Article भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मेें पदयात्रा करेंगे बाबूलाल