नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर को ई-मेल के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है। इसे लेकर उन्होंने मध्य जिले के राजेन्द्र नगर थाना पुलिस और डीसीपी को शिकायत दी है। फिलहाल उनकी शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है। इसके लिए मेल भेजने वाले शख्स का आईपी एड्रेस निकाला जा रहा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भाजपा सांसद गौतम गंभीर राजेन्द्र नगर इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर बताया है कि उन्हें आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से एक मेल भेज कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसमें उनके साथ ही परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। घटना के बारे में पूछे जाने पर डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि फिलहाल उनके घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईमेल को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मेल के जरिये मिली धमकी को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version