रांची। पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रारंभिक जांच (पीई) के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग से अनुमति मांगी है। सरयू राय पर तत्कालीन रघुवर सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रहते हुए अलग-अलग चार मामलों में नियम विरुद्ध काम करने के मामले में एसीबी में शिकायत की गई थी। उनपर आरोप है कि उन्होंने खुद के एनजीओ युगांतर भारती के माध्यम से सरकारी धन का दुरुपयोग किया। इस मामले में जी. कुमार नामक व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत की थी।
एसीबी के डीजी अजय कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि सरयू राय के विरुद्ध पीई के लिए अनुमति मांगी गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग से अनुमति मिलने के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी जाएगी।
एसीबी ने अनुमति के लिए भेजे गए पत्र में लिखा है कि सरयू राय पर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और दस्तावेजों के आधार पर हैं, जिसका सत्यापन किया जाना आवश्यक है। इसका सत्यापन तभी होगा, जब इस मामले की जांच होगी। एसीबी इस मामले में पीई दर्ज कर विधिवत जांच करना चाहता है।