रांची। बोकारो जिले के बेरमो में कोयला कारोबारी अजय सिंह के घर रुपये से भरा एक बैग इनकम टैक्स की टीम ने बरामद किया है। इस पैसे को एसबीआई की टीम ने फिलहाल गणना कर रही है।

आयकर विभाग की आज छापेमारी का शनिवार को दूसरा दिन है। आयकर विभाग की ओर से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर सहित रांची और पटना स्थित आवास में शुक्रवार को कोयला व्यवसायी अजय सिंह के बेरमो स्थित घर में भी टीम दबिश दे दी थी। वह बेरमो विधायक अनूप सिंह के मामा है।

विधायक अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवासीय परिसर में कुल नौ गाड़ियों से टीम सुबह लगभग सात बजे जब पहुंची थी, तब टीम में शामिल रांची और धनबाद के करीब तीन दर्जन विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने कोयला व्यवसायी अजय सिंह के घर में भी दबिश दी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version