आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। बरहेट थानाक्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया है। यहां मंगलवार देर रात घर लौट रहे दंपति को घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी। जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत गयी। वहीं घायल पति का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। अपराधियों वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गयी है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
बाइक को रोक कर रुपए की मांग की
जानकारी के मुताबिक पत्नी समरी देवी और पति बाबूलाल तुरी डोराय संताली से झाड़-फूंक कर लौट रहे थे। डोराय संताली में बाबूलाल तुरी का ससुराल भी है। रास्ते में जेटके पुल के पास पहले से घात लगाए 5-6 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने इनकी बाइक को रोककर रुपए की मांग की। बाबूलाल ने अपराधियों से कहा कि हमलोग झाड़-फूंक करते हैं। पास में कोई रुपए-पैसा नहीं है। इसके बाद अपराधियों ने बाबूलाल को बाइक से उतारा और दो गोली मार दी। इतने में पति को बचाने के लिए पत्नी समरी देवी बीच में आ गयी। अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वारदात को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार हो गए।

इलाके की घेराबंदी कर छानबीन कर रही पुलिस
सूचना पाकर बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस छानबीन कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी कर पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट है। बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव ने बताया कि अपराधियों की पहचान करने का प्रयास चल रहा है। वहीं महिला की कान भी कटी हुई है। इससे पुलिस को अंदेशा है कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने में धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version