रांची। डेनमार्क से आए विशेषज्ञों ने सोमवार को सांसद संजय सेठ से मुलाकात की। आरहुस विश्वविद्यालय डेनमार्क से आए तकनीकी मामलों के जानकार और भविष्य की तकनीकी को लेकर उसकी संभावनाओं पर काम करने वाले डॉ. रामजी प्रसाद और इसी विश्वविद्यालय में काम करने वाले डॉ. एंडर्स ने रांची के सांसद संजय सेठ से मुलाकात की।

डॉ. रामजी प्रसाद सिक्सजी तकनीकी को वैश्विक पहचान देने के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वायरलेस कम्युनिकेशन के विशेषज्ञ माने जाते हैं। एंडर्स व्यवसाय विकास और तकनीकी के क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। अपने-अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने वाले इन दोनों ही विद्वानों को डेनमार्क की सरकार के द्वारा भी कई अवॉर्ड दिए गए हैं।

रांची में सांसद से मुलाकात के दौरान इन्होंने तकनीकी और पर्यावरण के बीच कैसे समन्वय बन सके, तकनीकी भी साथ-साथ चले और पर्यावरण भी संरक्षित रहे, राष्ट्र की एक बेहतर इकोसिस्टम विकसित की जा सके, इस पर विस्तृत बातचीत की। डॉ. रामजी प्रसाद का बीआईटी, मेसरा से भी बहुत गहरा संबंध रहा है। उन्होंने यहां लंबे समय तक बतौर शिक्षक कार्य भी किया है। इस मुलाकात के क्रम में उन्होंने सांसद को डेनमार्क आने का आमंत्रण भी दिया, जिसे सांसद ने स्वीकार किया।

मुलाकात के संबंध में सांसद ने बताया कि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। इनसे मुलाकात कर दुनिया को कैसे एक नई दिशा दी जा सके, तकनीकी के क्षेत्र में भारत में भी कैसे बेहतर काम हो सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई। डेनमार्क और भारत का संबंध आने वाले दिनों में और बेहतर हो सके। इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version