आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। नामकुम स्थित काली नगर में खान एवं भूतत्व निदेशालय के पूर्व सचिव आनंद मोहन ठाकुर के घर दूसरे दिन भी आईटी की टीम ने छापेमारी की। इससे पहले शुक्रवार को भी छापेमारी हुई थी। जो देर रात तक चली थी। जानकारी के अनुसार, पूर्व सचिव के घर से नकद राशि नहीं मिली है, लेकिन बरामद कागजातों में गड़बड़ी उजागर हुई है। बता दें कि एसीबी ने आनंद मोहन ठाकुर के घर से लाखों रुपये जब्त किये थे। पूर्व सचिव आनंद मोहन ठाकुर के घर में पूर्व में भी छापामारी हुई थी। 20 मार्च, 2020 को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने सूचना के आधार पर छापामारी कर उनके घर से 28.14 लाख रुपये जब्त किये थे।