आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रोजगार मेला के तहत 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। मोदी कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग राज्यों से जुड़े। गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर यह प्रोग्राम देशभर के 45 शहरों में हुआ। इस मौके पर मोदी ने कहा कि महामारी और युद्ध के बीच दुनिया भर के युवाओं के सामने नये अवसरों का संकट है। ऐसे समय में इकोनॉमिस्ट और एक्सपर्ट्स कहते हैं कि भारत के पास आर्थिक क्षमता प्रदर्शित करने और नये अवसरों को बढ़ावा देने का सुनहरा मौका है। भारत आज सर्विस एक्सपोर्ट के मामले में विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है। अब एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं कि भारत विश्व का मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस भी बनेगा। रोजगार मेला दिखाता है,
सरकार किस तरह काम कर रही
पीएम ने कहा कि आज का ये विशाल रोजगार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आये, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मोदी ने कहा कि इस ड्राइव के जरिये अगले साल तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का टारगेट है। आपको यह नयी जिम्मेदारी एक खास दौर में मिल रही है। देश अमृत काल में प्रवेश कर गया है। हम नागरिकों ने इस समय में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को प्राप्त करने के लिए आप देश के सारथी बनने जा रहे हैं।
युवाओं के लिए आॅनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स : इस मौके पर ‘प्रधानमंत्री कर्मयोगी भारत’ मॉड्यूल भी शुरू किया गया। इस मॉड्यूल के तहत सरकारी विभागों में सभी नये नियुक्तियों के लिए एक आॅनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स होगा। ‘कर्मयोगी भारत’ टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म में कई आॅनलाइन कोर्स हैं, इससे अपस्किलिंग में काफी मदद मिलेगी। इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल नैतिकता और अखंडता, मानव संसाधन नीतियां और अन्य लाभ शामिल होंगे, जो उन्हें नीतियों और नयी भूमिकाओं को निभाने में मदद करेंगे।