पटना। मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोथहा माल में शुक्रवार को प्रार्थना कर रहे बच्चों के ऊपर अचानक पीपल के एक बड़े पेड़ की डाल टूट कर गिर गयी। इस घटना में 5 बच्चे घायल हो गए।

इसके बाद स्कूल में चीख पुकार मच गयी। हालांकि स्कूल के शिक्षकों ने आनन फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भिजवाया और इसकी सूचना सभी बच्चों के परिजनों को दी गई। इस बात की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होने लगे।

विद्यालय के हेड मास्टर भरत कुमार ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित है। घायल पांच बच्चों में से एक बच्चे का थोड़ी ज्यादा चोट है। सभी को इलाज के लिए स्थानीय लोग और स्कूल के शिक्षकों द्वारा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version