नई दिल्ली। दिवाली के दो दिन बाद फिर से दिल्ली का प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। इस पर राजनीति भी चरम पर है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी इसके लिए दिवाली पर फोड़े गए पटाखों को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी को हिंदू विरोधी करार दिया है।

भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर कई सवाल दागे । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि दिवाली से दस दिन पहले कौन से पटाखे चलाए गए थे, जब दिल्ली का एक्यूआई 600 के पार चला गया था। अब आने वाले दस दिनों में भी यही हाल हो सकता है, उसके लिए भी क्या हिन्दू के पर्व जिम्मेदार होंगे? उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में पंजाब में पराली जलाने की करीब 2600 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जो सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। आम आदमी पार्टी की सरकार पराली जलाने की घटना को रोकने में नाकाम है तो त्योहारों पर ठीकरा फोड़ रही है। इनकी पार्टी में हिन्दू विरोध का ऐसा डीएनए है, जो हर बात के लिए त्योहारों को जिम्मेदार ठहरा देते हैं।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल सरकार की नाकामी के वजह से दिल्ली गैस का चैंबर बनी है। साल 2018 में अरविंद केजरीवाल प्रदूषण के लिए पंजाब में पराली जलाने को मुख्य कारण बताते थे। पिछले दो दिनों में ही पंजाब में पराली जलाने के करीब 2600 मामले सामने आए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे रोकने के लिए क्या किया? दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारण आंतरिक भी हैं। वाहन प्रदूषण और धूल को नियंत्रित करने के लिए क्या किया गया? आज एक्यूआई का स्तर 450 के पार है। आज कौन सी दिवाली जिम्मेदार है?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version