गोरखपुर। गोरखपुर स्थित बाबा गंभीरनाथ में प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के निमित्त प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को निरीक्षण किया। स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को देखा और जरूरी दिशा निर्देश दिये।

ज्ञातव्य हो कि 24 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के फ्लैट्स व भू-खण्डों का ई-लॉटरी से आवंटन करेंगे। इस बावत मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। गुरुवार को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, जीडीए सचिव उदय प्रताप सिंह आदि अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। संबंधित को दिशा निर्देश दिए।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों को 24 नवम्बर दिन शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराह्न 04 से 05 बजे के बीच खोराबार आवासीय योजना में पात्र लाभार्थियों के मध्य फ्लैट व भू-खण्डों का वितरण ई-लॉटरी से करेंगे। इस ई-लॉटरी प्रक्रिया का आनलाइन सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इसका लिंक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.gdagkp.in पर उपलब्ध रहेगा।

पांच लाभार्थियों को मौके पर आवंटन
मुख्यमंत्री द्वारा लॉटरी में चयनित किन्ही पाँच आवंटियों को मौके पर ही आवंटन पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही रामगढ़ताल के समक्ष ताल में फाउण्टेन व हर्बल पार्क एवं प्राधिकरण की कई अन्य लगभग 175 करोड़ की लागत से बने योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी, प्राधिकरण की आगामी प्रस्तावित योजनाओं का अवलोकन भी करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version