गिरिडीह । उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर के एक युवक सहित उसके चार रिश्तेदारों को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ बाल विवाह करने के आरोप में बुधवार देर गिरफ्तार किया है। आरोपित श्रवण कुमार यूपी के मुज्जफर नगर इलाके का रहने वाला है। इसकी पुष्टि मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और बाल संरक्षण इकाई के जीतू कुमार ने किया है।

बताया जाता है कि श्रवण का एक रिश्तेदार गिरिडीह के अहिल्यापुर का रहने वाला है। और इसी रिश्तेदार के कहने पर श्रवण कुमार अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ बुधवार की शाम गिरिडीह एक नाबालिग के साथ बाल विवाह करने पहुंचा था।

इसी दौरान देर रात मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और बाल संरक्षण इकाई के जीतू कुमार को जानकारी मिली, तो थाना प्रभारी देर रात ही मुफ्फसिल थाना इलाके में छापेमारी कर नाबालिग को बरामद करते हुए श्रवण कुमार और उसके साथ आए उसके परिवार के सदस्य और उसके रिश्तेदार को दबोचा। जबकि नाबालिग को बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version