पूर्वी सिंहभूम। घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी वन क्षेत्र में पांच हाथियों की हाई वोल्टेज करंट से मौत हो गई है। यह घटना सुरदा पंचायत अंतर्गत गांव के बेनाशोल पोटसा जंगल की है। पांच हाथी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 33 हजार वोल्ट (केवी पावर) लाइंस के संपर्क में आ गए, जिससे सभी की मौत हो गई।

बताया जाता है कि 12 हाथियों का झुंड सोमवार देर रात जंगल में भ्रमण कर रहा था। इसी बीच यह बड़ा हादसा हुआ है। मरने वालों में दो वयस्क हाथी और उनके तीन बच्चे हैं। इस घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को मुसाबनी वन विभाग को दी। वन विभाग के प्रभारी फॉरेस्टर, वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह, एचसीएल आईसीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version