रांची। रांची नगर निगम के विभिन्न वार्डों में भी 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इसका आयोजन होना है। निगम के सभी 53 वार्डों में इसका आयोजन होना है। निर्धारित अवधि में हर दिन दो वार्ड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिये शिविर लगाकर आमजनों से उनकी शिकायतों का आवेदन लिया जाएगा। इसका ऑन स्पॉट निदान भी होगा।

निगम के मुताबिक आवेदनों को स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही उपलब्ध कराना इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। शिविर में लोगों को निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा उसका लाभ लेने की जानकारी भी दी जाएगी। 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित इस शिविरों में लोग विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

जन्म के 30 दिनों के अंदर आने वाले बच्चों का जन्म निबंधन मृत्यु की स्थिति में 30 दिनों के अंदर डेथ सर्टिफिकेट के लिए निबंधन, वाटर टैक्स का भुगतान, म्यूनिसिपल ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन, लॉज, छात्रावास के पंजीकरण के लिए आवेदन, पीएम स्वनिधि के अंतर्गत आवेदन, एस एच जी के लिए आवेदन सहित निगम से संबंधित स्कीमों के लाभ के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version