बेगूसराय। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) स्थापना दिवस पर 28 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्षों की विस्तारित बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक राम विनोद पासवान ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में जिले के सभी पंचायतों अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पटना जाएंगे। सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड में बैनर एवं होर्डिंग लगाएं। प्रदेश महासचिव सह पूर्णिया जिला के प्रभारी मनोज पोद्दार ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बिहार प्रदेश में पार्टी का राष्ट्रीय स्तर का स्थापना दिवस बापू सभागार पटना में मनाया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्देश पर पार्टी का स्थापना दिवस 28 नवम्बर को बापू सभागार पटना में मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी बेगूसराय से स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी प्रखंडों एवं पंचायतों से पांच हजार कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे। सभी प्रखंडों में 22 नवम्बर को प्रखंड अध्यक्ष बैठक करेंगे। 26 नवम्बर को प्रमुख साथी के साथ जिला कार्यालय में बैठक होगी।