रांची। बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने राज्य से हो रहे पालयन के लिए हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारे पास प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन हैं। पर्यटन के लिहाज से •ाी हम बेहतर हैं। इसके बाद •ाी राज्य से रोजगार के लिए पलायन होना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि अगर बुनियादी ढांचे को हमने मजबूत कर कानून और व्यवस्था को दुरुस्त किया होता, तो लोगों को यहीं पर नौकरियां मिलती। लेकिन राज्य सरकार इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए पलायन बढ़ गया है। पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य से आदिवासियों की आबादी लगातार कम हो रही है। जब बड़ी संख्या में राज्य के लोग रोजगार के लिए बाहर जाते हैं, तो आबादी कम हो जाती है। लेकिन क्या उन्हें वहां •ाी रोजगार मिल पाता है ये गौर करनेवाली बात है।