रांची। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू शनिवार को ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत चुटुपालु के खिराबेड़ा गांव पहुंचे। इस गांव के नौ लोग उत्तराखंड में मजदूरी करने गए हैं, जिसमें तीन मजदूर उत्तराखंड में खनन के दौरान सुरंग में फंसे हैं।

आदित्य साहू ने मजदूर चरकू बेदिया की पत्नी रंजो देवी और उसके लड़के अनिल बेदिया से तथा राजेंद्र बेदिया के पिता श्रवण बेदिया और शुकाम बेदिया के पिता बढ़न बेदिया से मुलाकात कर उनका हाल चाल। साथ ही ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सुरंग से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए हरसंभव कोशिश जारी है। सभी सुरंग में सुरक्षित हैं और शीघ्र बाहर आकर घर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि घटना के चार दिन से ज्यादा हो जाने के बाद भी राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि या पदाधिकारी मजदूर के परिजनों की सुध लेने नहीं आया। साहू ने प्रखंड के अंचल पदाधिकारी से बात की तथा परिजनों को हरसंभव सहायता दिलाने की बात कही।

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के अमरनाथ चौधरी, दिलीप मेहता, राजकिशोर साहू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version