सहरसा। शहर के बटराहा मोहल्ले में शुक्रवार को सांसद दिनेश चंद्र यादव द्वारा फीता काटकर अर्चना आटा उद्योग का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पंडित देवव्रत झा द्वारा पूरे विधि विधान स्वस्ति वाचन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराई गई।

इस अवसर पर सांसद श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से बेरोजगार युवाओं को काफी सहायता दी जा रही है। इस योजना के तहत अमरजीत शर्मा को भी इसका लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा विद्यार्थी,बेरोजगार युवाओ एवं महिलाओं के लिए अनेक योजना चलाई जा रही है। जो बेरोजगारों के लिए कारगर साबित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अब तक 9 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को स्व स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्लांट ठीक से चले जिससे लोगों को इसका बेहतर लाभ मिले। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से अपील कर कहा कि बेरोजगार मेहनत कर सरकार की योजना का लाभ उठाएं और अपने परिवार की दायित्व का निर्वहन करने के लिए श्रम करें।

प्रोपराइटर अमरजीत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपया ऋण दिया गया है। इससे स्टोनलेस आटा चक्की लगाया गया है। जिसमें बारीकी से पिसा हुआ शुद्ध आटा बेसन एवं मसाला की पिसाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ऋण पर कोई ब्याज नहीं देना है वही ऋण चुकाने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस आटा उद्योग के लगने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। साथ ही साथ अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा।

इस अवसर पर जदयू युवा जिलाध्यक्ष सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय कुमार, जदयू नेता अमर यादव, गणेश गौरव, टुनटुन शर्मा, चंद किशोर शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, डॉक्टर राज सरदार, शंकर कुमार, राजेश कुमार, विजयदीप शर्मा, सुशील शर्मा, स्मिता सिंहा, अनुज मिश्रा, लवली कुमारी, अनीता देवी सहित अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version