रांची । एसएसपी चंदन सिन्हा ने इंस्पेक्ट और सब इंस्पेक्टर रैंक के नौ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नए स्थान पर तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया है. इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक डोरंडा के थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत को सदर का नया थानेदार बनाया गया है. इसी प्रकार पुलिस केंद्र में मौजूद इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मंडल को बरियातू थाना व आनंद किशोर प्रसाद को डोरंडा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. रविंद्र नाथ सिंह को सोनाहातु का सर्किल इंस्पेक्टर और लालजी को सिल्ली के नए थानेदार की जिम्मेदारी दी गई है. सूर्यकांत कुमार को लापुंग का नया थानेदार बनाया गया है. तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह को अब मोराबादी टीओपी प्रभारी बनाया गया है जबकि अमित कुमार तमाड़ के नए थाना प्रभारी होंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version