आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रांची आ रहे हैं। वह विशेष विमान से रात आठ बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और रोड शो करते हुए राजभवन तक जायेंगे। इसके बाद 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर वह आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए एक बड़े कदम के तहत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) विकास मिशन शुरू करेंगे। आजादी के बाद अपनी तरह के इस पहले मिशन में मोदी सरकार जनजातीय गौरव दिवस पर पीवीटीजी के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की योजना शुरू करेगी। इसके अलावा पीएम मोदी झारखंड समेत देश के लिए कई अन्य योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे।

11 मंत्रालयों की योजनाएं होंगी एकसाथ:
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीवीटीजी के लिए योजना को नौ मंत्रालयों के 11 हस्तक्षेपों के अभिसरण के माध्यम से कार्यान्वित किया जायेगा। उदाहरण के लिए, पीएमजीएसवाइ, पीएमजीएवाइ, जल जीवन मिशन आदि के तहत। दूरस्थ बसावटों को कवर करने के लिए कुछ योजना मानदंडों में ढील दी जायेगी। इसके अलावा, पीएमजेएवाइ, सिकल सेल रोग उन्मूलन, टीबी उन्मूलन, 100% टीकाकरण, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम पोषण, पीएम जन धन योजना आदि का कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जायेगा।

प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा संग्रहालय भी जायेंगे:
नये कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री 14 नवंबर को राजभवन में डिनर और रात्रि विश्राम करेंगे। 15 नवंबर को खूंटी जाने से पहले प्रधानमंत्री रांची के जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय जायेंगे। करीब 15 से 20 मिनट संग्रहालय में समय व्यतीत करने के बाद प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू जायेंगे।

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
14 नवंबर
-रात्रि 8 बजे विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आगमन
-8.10 बजे एयरपोर्ट से राजभवन के लिए प्रस्थान
-8.30 बजे राजभवन आगमन, रात्रि का भोजन और विश्राम
15 नवंबर
-सुबह 9.30 बजे जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय में आगमन
-10.30 बजे खूंटी स्थित बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे
-11.30 बजे खूंटी में ही पीएम जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version