रांची । पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 15 नवंबर को खूंटी दौरे पर आयेंगे। यहां से वे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाकर उनकी जन्मतिथि पर उन्हें नमन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी एक और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम के खूंटी दौरे को लेकर प्रशानिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। एसपीजी से लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय मिलकर दोनों कार्यक्रम स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रही है। पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे इंतजामों में कोई कमी न रह जाये इसको लेकर झारखंड पुलिस के अधिकारी लगातार खूंटी में कैंप कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को एसपीजी की टीम में रांची एयरपोर्ट और खूंटी के दोनों कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया।
कार्यक्रम स्थल को छह जोन में बांटा गया है
पीएम नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। पीएम की सुरक्षा को लेकर रांची एयरपोर्ट से लेकर खूंटी तक आईपीएस, डीएसपी सहित 2000 से ज्यादा अधिकारियों और जवानों की तैनाती की जा रही है। कार्यक्रम स्थल को छह जोन में बांटा गया है। हर जोन में सुरक्षा के प्रभार आईपीएस अधिकारियों के जिम्मे है। आपातकालीन स्थिति के लिए प्रधानमंत्री के लिए दो कारकेड की भी व्यवस्था गयी है। कारकेड में बुलेट प्रूफ वाहन रहेंगे। मंच से हेलीपैड तक जाने के रास्ते को जोन पांच में रखा गया है। यह जोन नो मैंस लैंड की तरह होगा। इस रास्ते पर किसी को आने की इजाजत नहीं होगी।
पीएम मोदी का खूंटी दौरा : एसपीजी की टीम ने रांची एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा
Related Posts
Add A Comment