रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि अपराधी, घृणित, समाज में एक-दूसरे के बीच खाई पैदा करनेवाले और परस्पर सद्भाव को नुकसान पहुंचानेवाले अवांछित तत्वों द्वारा मांडर प्रखंड के मुड़मा में धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने एवं उसकी पवित्रता को खंडित करने की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय घटना सभी के लिए शर्मनाक है। घटना की अविलंब उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को चिह्नित कर जेल भेजा जाये। उन्हें ऐसी सजा मिले कि अगली बार से ऐसा घृणित कार्य करने के पहले उनकी आत्मा कांप जाये। मैं सभी धर्म, जाति और समुदाय से ऐसी घटना के खिलाफ मुखरता से खड़े होने का आह्वान करता हूं।