अहमदाबाद। आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे।

फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कोई बदलाव नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version