रांची। झारखंड चुनाव में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से 7वीं बार विजयी होने वाले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया है। रविवार को चंपाई सोरेन ने अपने आवास पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में चंपाई ने कहा, ह्लआज मैं अकेला हूं, कल सौ बनाऊंगाह्व। राज्य की जनता का जनादेश है कि भाजपा विपक्ष में बैठे और हम जनता का सम्मान करते हैं। वहीं, उन्होंने बेटे बाबूलाल सोरेन और सोनाराम बोदरा के हारने पर अफसोस भी जाहिर किया। जेएलकेएम के कारण भाजपा की हार की बात स्वीकारी
बता दें कि अपने संबोधन के दौरान चंपाई सोरेन ने जयराम की पार्टी जेएलकेएम के कारण भाजपा को हुए नुकसान की बात को स्वीकार किया है। चंपाई ने कहा कि राज्य में भाजपा के 22 प्रत्याशियों को जेएलकेएम की वजह से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा राजनीतिक नहीं सामाजिक मुद्दा है। चूंकि, बांग्लादेशी घुसपैठिये संथाल परगना ही नहीं बल्कि धीरे-धीरे पूरे राज्य में आदिवासी एवं मूलवासियों की जमीन और अस्मिता लूट रहे हैं। समय के साथ हर जगह उनकी आबादी बढ़ती जा रही है। चुनाव में राज्य की जनता