पलामू। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार ओपी अंतर्गत जपला-दंगवार मुख्य पथ पर एक खड़े हाइवा में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी, जिससे पूरा वाहन जलकर राख हो गया। इस वारदात से विधानसभा चुनाव के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, हाइवा डुमरहथा गांव के मनोज सिंह के बंद पड़े होटल के पास खड़ा था। हाइवा औरंगाबाद जिला के गमहारी गांव के निवासी राम प्रताप सिंह का है, जो मनोज कुमार सिंह के बहनोई हैं। इस वाहन का उपयोग गिट्टी-छरी के कारोबार के लिए किया जाता था। घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद के एसडीपीओ सह आईपीएस अधिकारी एस. मोहम्मद याकूब और दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय होटल पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। होटल संचालक व हाइवा मालिक किसी कार्यवश बाहर गए हुए थे।

उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। ऐसे में इस प्रकार की घटना ने पुलिस प्रशासन की चिंताओं को बढ़ा दिया है। पुलिस ने घटना के बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version