रांची। प्रदेश भाजपा ने भाजपा नेताओं की रेकी करने और फोन टेप करने का आरोप लगाया है। इस मसले को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुकालात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार के इशारे पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी द्वारा भाजपा नेताओं का फोन टेप कराया जा रहा है। नेताओं की रेकी भी की जा रही है। भाजपा नेताओं के यहां छापेमारी की भी योजना बनायी जा रही है। चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं की हत्या भी करायी जा सकती है। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस मसले पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं।