रांची। कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, पर्यवेक्षक तारिक अनवर, मल्लू भट्टी, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को अधिकृत किया गया। प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार का गठन हो। डिप्टी सीएम बनाने के लिए कांग्रेस की ओर से कोई दबाव नहीं है। मौके पर कांग्रेस नेता मदन मोहन शर्मा को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

बैठक में ये विधायक रहे मौजूद
बैठक में डॉ रामेश्वर उरांव, कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, सुरेश बैठा, प्रदीप यादव, डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पा नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी, भूषण बाड़ा, श्वेता सिंह, राजेश कच्छप, रामचंद्र सिंह, राधाकृष्ण किशोर व सोनाराम सिंकू मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version