रांची। जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें जामताड़ा विधायक ने लिखा, भानु प्रताप शाही आप चले थे मेरे घर पर बुलडोजर चलाने, लेकिन जनता ने आपका क्या हाल कर दिया। मगर मैं आपके जैसा नहीं हूं। मैं आपके घर पर बुलडोजर नहीं, बल्कि यूपी में अन्याय और कट्टरता पर बुलडोजर चलाने निकल चुका हूं।
झारखंड की जनता को किया आहत
इरफान अंसारी ने आगे लिखा है कि भानु, मैंने आपको कई बार समझाया था कि आप सेक्युलर रहो, लेकिन भाजपा में जाने के बाद आपका पूरा रंग-रूप ही बदल गया। अनाप-शनाप बयानबाजी और कट्टर विचारधारा से आपने झारखंड की जनता को आहत किया। लेकिन कोई बात नहीं, अब आपके पास पर्याप्त समय है। इन मुद्दों पर गहन विचार कीजिए और कट्टर विचारधारा को अपने दिल और दिमाग से निकाल लें।