रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिट्टीपाड़ा से विधायक दिनेश मरांडी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। हिरणपुर (लिट्टीपाड़ा) में शिवराज ने एनडीए कैंडिडेट के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा में दिनेश का पार्टी में स्वागत किया। उम्मीद जताई कि इससे एनडीए सरकार के गठन में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि लिट्टीपाड़ा से झामुमो ने विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक स्व साइमन मरांडी के बेटे दिनेश का टिकट काट दिया था। इसके बाद से वे लगातार अपनी पार्टी पर हमलावर थे। वे लगातार इसे लेकर सवाल उठा रहे थे। इस बीच गुरुवार को झामुमो महासचिव ने दिनेश को लेटर जारी करते उनसे 24 घंटे में जवाब देने को कहा था कि आखिर वे सार्वजनिक तौर पर झामुमो के खिलाफ बयानबाजी क्यों कर रहे हैं।