रांची। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गुरुजी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है, कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण हार्डकॉपी नहीं आ सकी, इसलिए सॉफ्ट कॉपी जारी की गयी है। हमने अपने घोषणापत्र में नौ बिंदुओं पर फोकस किया है। जिसमें महिलाओं का अधिकार, खाद्य सुरक्षा, राज्य का अधिकार आदि शामिल हैं। उक्त बातें रविवार को सुप्रियो भट्टाचार्य झामुमो प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। सुप्रियो ने कहा कि आज सबसे बड़ा मुद्दा गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड आगमन है, जहां उनका विधानसभा क्षेत्रों में संबोधन है। गृह मंत्रालय के अलावा उनके पास सहकारिता मंत्रालय भी है। जिस तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में वे एनडीए के उम्मीदवार को संबोधित कर रहे थे, उस पर एनआइए ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि एटीसी क्लीयरेंस के नाम पर हमारे स्टार प्रचारकों को एयर क्लीयरेंस के नाम पर बंधक बना लिया गया। बीते रविवार को पीएम का रोड शो हुआ जिसके कारण पूरी रांची सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक अरेस्ट रही। पीएम हताश हो गये हैं इसलिए उनके संबोधन में संविधान के प्रति कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह ने चंपाई सोरेन का अपमान किया गया। मैं हमेशा गुरुजी को चंपाई बाबू और हेमंत और कल्पना को चाचा जी कहते हुए सुना है। कोल्हान इसका बदला लेगा और 2019 का परिणाम दोहरायेगा। सभी असामाजिक तत्व गृह मंत्री के साथ घूम रहे हैं। चुनाव आयोग बीजेपी की हरकतों पर चुप बैठा है। पीएम ने कहा कि एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। 11 साल बाद उन्हें एहसास हुआ कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई एक साथ रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। आदिवासी और मूलवासी एक साथ रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पहले चरण की 43 में से 38 सीटें जीतेंगे और अगर बीजेपी अपना रवैया नहीं सुधार पायी तो वह दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पायेगी।