कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आज आ रहे हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। लालू प्रसाद यादव के अलावा राष्ट्रीय जनात दल के कई विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता भी इस सभा में मौजूद रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव भी मंच पर मौजूद रहेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा के विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्माद इसराइल  मंसूरी ने कहा कि लोग लालू प्रसाद यादव का दर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि लालू कोडरमा आ रहे हैं और उनकी चुनावी सभा मरकच्चो में होगी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म और संप्रदाय के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करने वाली बीजेपी गलतफहमी नें न रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version