रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हाइकोर्ट से नोटिस जारी किया है। अदालत ने उन्हें नोटिस जारी कर पक्ष रखने का निर्देश दिया है। दरअसल अरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने कंप्लेन केस किया है। इसके खिलाफ मिहिर दिवाकर ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसपर हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने माही के खिलाफ नोटिस जारी किया। यह मामला 15 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा से जुड़ा है। महिरि दिवाकर धोनी के करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर भी रहे हैं। मिहिर दिवाकर की ओर से अधिवक्ता अवनिश शेखर ने बहस की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version