जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित जमदग्नि ऋषि के तपोस्थली जमैथा गांव के शिवपुर पुरवे में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से बुधवार की रात को चोर भगवान विष्णु तथा लक्ष्मी जी की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति उठा ले गए। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह होते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में लग गयी।

प्राचीनकाल से स्थापित इस मंदिर को लेकर प्रधान अमरसेन यादव ने बताया कि इस मंदिर की हालत काफी जर्जर हो गयी थी। वर्ष 1995 में इस मंदिर की उक्त दोनों मूर्तियों पहले भी चोरी हो गयी थी। परन्तु दोनो मूर्तिया गेंहू के खेत मे बरामद हो गयी थी। उसके बाद गांव के लोगों ने चंदा जमा करके मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया।मूर्तियों की सुरक्षा के लिए मजबूत दरवाजे लगवा दिया था। मंदिर में कोई पुजारी नही था। गांव के लोग दस दिन पहले बक्सा क्षेत्र के लेदुका निवासी दिवाकर तिवारी को पुजारी रख दिया था। बुधवार की रात मंदिर के पास में स्थित कमरे में पुजारी सो रहे थे। रात को चोर आकर गेट का ताला तोड़कर मूर्तियों को जगह से उखाड़ कर ले गए। सुबह गांव का एक युवक मंदिर पर पहुंचा। वहां पर मंदिर से मूर्तियां गायब देख कर पुजारी को जगाया। उसके बाद बस्ती के लोग मंदिर पर आ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना से गांव के लोग काफी आक्रोश में दिखे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version