उत्तर प्रदेश। देर रात डकोर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने सेंधमारी कर रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर से करीब 18 लाख रुपए के कीमत की ज्वेलरी पार कर दी। परिजन जब सो कर सुबह उठे तो उन्हें कमरे में बिखरा हुआ सामान व ताला टूटा हुआ मिला तो उनके होश उड़ गए। घटना के बाद परिजनों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास एवं मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई।

जालौन की डकोर कोतवाली में सुबह-सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब चोरों के द्वारा लाखों की चोरी की वारदात सामने आई। बताया जा रहा है कि कुसमिलिया गांव निवासी जनक राजपूत रिटायर्ड पुलिस कर्मी है। बुधवार की रात उनके घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी तिजोरी तोड़कर उसमें रखे करीब 17 लाख के सोने चांदी के आभूषण व 77000 की नकदी पार कर दी। सुबह जब परिजन सोकर जागे तो बिखरा सामान व तिजोरी का ताला टूटा हुआ देखा और उसमें रखे जेवर नगदी गायब देख उनके होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने बताया कि चोर घर के पीछे के रास्ते से घुसे थे और कमरे में ही तिजोरी तोड़कर उसमे रखें सोने चांदी के सामान को चोरी कर ले गए हैं। चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version